पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव का पर्चा भरने पहुंचे BJP और TMC कार्यकर्ता भिड़े

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ठीक पहले राज्य के कई इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव का पर्चा भरने पहुंचे BJP और TMC कार्यकर्ता भिड़े

झड़प के दौरान हुई आगजनी (फोटो ANI)

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ठीक पहले राज्य के कई इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए।

Advertisment

प्रदेश के बांकुड़ा में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राज्य सचिव श्यामपदा मंडल पर हमला कर दिया। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने श्यामपदा की कार पर पत्थरों से हमला कर दिया और उन्हें बाहर निकाल कर मारपीट की।

वहीं जलपाईगुड़ी की पंचायत में नामांकन दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

और पढ़ें: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चाईनीज हैकर्स पर शक

वहीं प्रदेश के बीरभूम से भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।

इन घटनाओं के बाद बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दायर करने पर हिंसा के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया। वहीं बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट से शांतिपूर्वक और निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने के लिए अपील की है।

और पढ़ें: पत्नी का आरोप, इस्लाम कुबूल करने से किया इनकार तो पति ने अश्लील फोटो कर दी वायरल

Source : News Nation Bureau

West Bengal panchayat polls TMC and BJP TMC and BJP workers Incidents Nominations clash
      
Advertisment