Advertisment

पश्चिम बंगाल : दंगा प्रभावित धूलागढ़ का दौरा करने पहुंची BJP प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने रोका

बीजेपी का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को धूलागढ़ पहुंचा। जहां प्रशासन ने दंगा प्रभावित गांव में घूसने से रोक दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल : दंगा प्रभावित धूलागढ़ का दौरा करने पहुंची BJP प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने रोका

धूलागढ़ पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल

Advertisment

हावड़ा के धूलागढ़ में हुए दंगे पर राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को धूलागढ़ पहुंचा। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को दंगा प्रभावित गांव में घुसने से रोक दिया। बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, 'अगर हमें इजाजत दी जाती है तो लोग हिंसा से दूर होंगे और शांति बहाल होगी।'

बीजेपी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सत्यपाल सिंह के अलावा, लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अल्पसंख्यक शाखा ने भगवा दलों को समर्थन देने के कारण हावड़ा जिले के इलाके में हिंदुओं को निशाना बनाया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने वहां कानून और व्यवस्था के बारे में पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ से जानकारी ली है। राजभवन ने जारी एक बयान में कहा, 'राज्यपाल ने डीजीपी से इलाके में शांति एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।'

और पढ़ें: हावड़ा में दो समुदायों के बीच झड़प, 25 से अधिक घायल

धूलागढ़ में पिछले हफ्ते एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच कथित संघर्ष के बाद तनाव पैदा हो गया था।

Source : News Nation Bureau

West Bengal Howrah Dhulagarh riots
Advertisment
Advertisment
Advertisment