पश्चिम बंगाल: सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बाधित

पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ के अर्धसैनिक बल के 400 जवान भेजे है। इसके अलावा हालात को काबू पाने की कोशिश में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ के अर्धसैनिक बल के 400 जवान भेजे है। इसके अलावा हालात को काबू पाने की कोशिश में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बाधित

फेसबुक पोस्ट के बाद प. बंगाल में हिंसा (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ के अर्धसैनिक बल के 400 जवान भेजे है। इसके अलावा हालात को काबू पाने की कोशिश में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

Advertisment

फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी। फेसबुक पोस्ट को लेकर बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के बीच मंगलवार देर रात को झगड़ा शुरु हो गया। इस मामले में पुलिस ने अब एक युवक को गिरफ्तार किया है।

इसके बाद हिंसक भीड़ ने कई जगहों पर सड़कों को जाम कर दिया और दूसरे समुदाय के लोगों को हमले का शिकार बनाना शुरु कर दिया।

राज्यपाल 'BJP ब्लॉक प्रेसिडेंट' की तरह कर रहे व्यवहार: ममता

इसके बाद एक्शन में आई पुलिस से हालात संभालने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इसके बाद ज़िले में तनाव के हालात हैं और बदुरिया में दुकानें बंद हैं। वहीं, केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेनतुलिया में भी फैल रहा है।

वहीं, इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें फोन पर धमकाया है और कहा कि वह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं।

मनोरंजन: Confirmed: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

West Bengal Mamta Banerjee communal violence Baduria North 24 Parganas
      
Advertisment