Advertisment

गोरखालैंड आंदोलन: दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, GJM समर्थकों पुलिस वाहन और कम्युनिटी सेंटर को लगाई आग

गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का अनिश्चितकालीन बंद बुधवार को 35वें दिन भी जारी है। इस दौरान एक बार फिर उत्तरी पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके में हिंसा व तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गोरखालैंड आंदोलन: दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, GJM समर्थकों पुलिस वाहन और कम्युनिटी सेंटर को लगाई आग

दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा (फोटो-PTI)

Advertisment

गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का अनिश्चितकालीन बंद बुधवार को 35वें दिन भी जारी है। इस दौरान एक बार फिर उत्तरी पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके में हिंसा व तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।

अलग गोरखालैंड राज्य के समर्थन में एक रैली के बाद दार्जिलिंग के जज बाजार इलाके में बुधवार दोपहर एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गई और उसे आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा, 'जज बाजार इलाके के निकट बदमाशों ने पुलिस के एक वाहन को फूंक दिया। पुलिस तथा रैली करने वाले लोगों के बीच कोई कहासुनी या झड़प नहीं हुई थी। हम अपराधियों की तलाश कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'शहर में सुबह से लेकर अब तक तोड़फोड़ की और कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आई है।'

कुरसियॉन्ग इलाके में देर मंगलवार को राज राजेश्वरी हॉल नामक सौ साल पुराने बंगाली सामुदायिक केंद्र को आग के हवाले कर दिया गया।

कौन बनेगा राष्ट्रपति? कोविंद या मीरा, वोटों की गिनती आज

दार्जिलिंग में हिंसा, आगजनी तथा सरकारी संपत्तियों पर लगातार हमलों की निंदा करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने दावा किया कि तोड़फोड़ यह बताने के लिए की गई है कि जीजेएम क्षेत्र में शांति की किसी प्रक्रिया के खिलाफ है।

इस बीच, अलग राज्य की मांग को लेकर जीजेएम ने पहाड़ी इलाके के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं। दार्जिलिंग इसका केंद्र बिंदु रहा।

दार्जिलिंग में भारी हिंसा के बीच सड़कों पर उतरी सेना, बशीरहाट में तनाव

HIGHLIGHTS

  • गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर जीजेएम का अनिश्चितकालीन बंद बुधवार को 35वें दिन भी जारी है
  • इस दौरान एक बार फिर उत्तरी पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके में हिंसा व तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं

Source : News Nation Bureau

Darjeeling Violence Gorakhaland GJM Supporters wb
Advertisment
Advertisment
Advertisment