/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/13/10-mamtabanerjee.jpg)
फाइल फोटो
हावड़ा रेलवे स्टेशन को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। भेजने वाले आदमी ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया है। चिट्ठी में लिखा गया है, 'मैं जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य हूं और मेरा नाम एस सी दास है।' दास का दावा है कि वह दूरदर्शन में बतौर डायरेक्टर काम कर चुका है।
लेटर में कहा गया है, 'आप 50 करोड़ रुपये का इंतजाम करे वरना हावड़ा डिविजन में बम धमाके (आईईडी ब्लास्ट) में लाखों लोग मारे जाएंगे।' दास का कहना है, 'हमारा संगठन (जैश-ए-मोहम्मद) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी हत्या कर देगा।'
दास ने लेटर में लिखा है, 'मैंने पश्चिम बंगाल में करीब 50 फ्लैट्स में मेरे संगठन के कई सदस्यों को पनाह दे रखी है। यह सभी फ्लैट्स मैंने दूरदर्शन में काम करने के दौरान खरीदा था।'
West Bengal: Howrah Railway station received threat letter from a man claiming to be a member of Jaish-e-Mohammad terror outfit pic.twitter.com/1AKYBoBzgG
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
दास ने लेटर में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी लिखा है, जिसे पैसे दिए जाने हैं। दास ने पूर्वी रेलवे के जनरल मैनेजर को लिखी चिट्ठी में कहा है कि अगर किसी ने कोई चालाकी की तो हावड़ा रेलवे के लाखों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आर्यन महापात्रा ने कहा, 'धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद फोन नंबर और पते की जांच की गई लेकिन उसमें कुछ भी हाथ नहीं लगा।'
HIGHLIGHTS
- हावड़ा रेलवे स्टेशन को धमकी भरी चिट्ठी मिली है
- भेजने वाले आदमी ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया है