logo-image

नरम पड़े ममता के तेवर, मूर्ति विसर्जन पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC नहीं जाएगी बंगाल सरकार

मूर्ति विसर्जन पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं।

Updated on: 22 Sep 2017, 08:19 PM

highlights

  • मूर्ति विसर्जन पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं
  • बंगाल सरकार ने मूर्ति विर्सजन पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला लिया है

नई दिल्ली:

मूर्ति विसर्जन पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं।

बंगाल सरकार ने मूर्ति विर्सजन पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला लिया है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दुर्गापूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर समय सबंधी रोक के आदेश को हटाते हुए पूजा के दौरान मुहर्रम समेत सभी दिनों रात 12 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने की अनुमति दे दी थी।

सरकार के निर्देश को एकतरफा बताते हुए अदालत ने पुलिस से शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम के अवसर पर ताजिया निकालने के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित करने और दोनों धार्मिक पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए कहा था।

कलकत्ता हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद ममता बनर्जी ने सख्त तेवर अपनाते हुए यह तक कह डाला था कि, कोई उन्हें यह नहीं बता सकता कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। 

माना जा रहा था कि बंगाल सरकार हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी लेकिन अब राज्य सरकार ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

मूर्ति विसर्जन पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता सरकार जाएगी सुप्रीम कोर्ट