logo-image

ममता बनर्जी का ऐलान: सुकमा हमले में शहीद जवानों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देगी बंगाल सरकार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए सीआपीएफ के जवानों के परिजनों को बंगाल सरकार ने 5-5 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

Updated on: 25 Apr 2017, 04:16 PM

highlights

  • सुकमा हमले में शहीद जवानों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देगी बंगाल सरकार
  • सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए थे

New Delhi:

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को बंगाल सरकार ने 5-5 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

सुकमा हादसे के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार सुकमा हादसे में मारे गए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्यों को सरकारी नौकरी देगी।'

सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए थे।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा में हुए नक्सली हमले को बताया सोची समझी साज़िश, बोले- बेकार नहीं जाएगा बलिदान

घटना के बाद आज गृह मंत्री ने हमले में घायल जवानों से मुलाकात की और साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सोची समझी साजिश करार दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे जवानों की हत्या की गई।

इससे पहले हादसे में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।'

और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले में 25 जवान शहीद, पीएम मोदी बोले- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत