/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/25/46-Mamata.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को बंगाल सरकार ने 5-5 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
सुकमा हादसे के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार सुकमा हादसे में मारे गए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्यों को सरकारी नौकरी देगी।'
सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए थे।
West Bengal govt will give Rs. 5 lakh to family, job to a family member (of CRPF jawans who lost their lives): CM Mamata Banerjee #Sukmapic.twitter.com/Xu92nzWnp8
— ANI (@ANI_news) April 25, 2017
घटना के बाद आज गृह मंत्री ने हमले में घायल जवानों से मुलाकात की और साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सोची समझी साजिश करार दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे जवानों की हत्या की गई।
इससे पहले हादसे में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।'
और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले में 25 जवान शहीद, पीएम मोदी बोले- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत
HIGHLIGHTS
- सुकमा हमले में शहीद जवानों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देगी बंगाल सरकार
- सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए थे
Source : News Nation Bureau