/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/26/40-mamata.jpg)
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिये मतदान की तारीखों को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। इस बीच ममता बनर्जी सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को कहा है कि वो एक ही चरण में पंचायत चुनाव कराने के पक्ष में है।
राज्य चुनाव आयोग ने अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। लेकिन बंगाल सरकार ने आयोग से कहा है कि पंचायत चुनाव 14 मई को कराए जाएं और मतगणना 16 मई को संपन्न कराए जाएं।
आयोग ने पंचायत चुनावों को तीन चरणों में कराने का फैसला लिया था। जिसके तहत पहले चरण का चुनाव 1 मई, दूसरे चरण का 3 मई और अंतिम चरण का चुनाव 5 मई को संपन्न कराया जाना था।
West Bengal government informs State Election Commission that it wants to hold a single phase #PanchayatElections on 14 May, counting to be done on 16 May. State Election Commission yet to issue a notification.
— ANI (@ANI) April 26, 2018
लेकिन नामांकन को लेकर उठे विवादों के कारण कोर्ट के आदेश के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख को बढ़ाकर 23 अप्रैल करने की घोषणा की थी।
नामांकनों की जांच के लिये 25 अप्रैल की तारीख तय की गई थी और 28 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।
और पढ़ें: पीएम मोदी चीन यात्रा के लिये होंगे रवाना, दोनों पक्षों को उम्मीद
Source : News Nation Bureau