पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिये मतदान की तारीखों को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। इस बीच ममता बनर्जी सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को कहा है कि वो एक ही चरण में पंचायत चुनाव कराने के पक्ष में है।
राज्य चुनाव आयोग ने अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। लेकिन बंगाल सरकार ने आयोग से कहा है कि पंचायत चुनाव 14 मई को कराए जाएं और मतगणना 16 मई को संपन्न कराए जाएं।
आयोग ने पंचायत चुनावों को तीन चरणों में कराने का फैसला लिया था। जिसके तहत पहले चरण का चुनाव 1 मई, दूसरे चरण का 3 मई और अंतिम चरण का चुनाव 5 मई को संपन्न कराया जाना था।
लेकिन नामांकन को लेकर उठे विवादों के कारण कोर्ट के आदेश के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख को बढ़ाकर 23 अप्रैल करने की घोषणा की थी।
नामांकनों की जांच के लिये 25 अप्रैल की तारीख तय की गई थी और 28 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।
और पढ़ें: पीएम मोदी चीन यात्रा के लिये होंगे रवाना, दोनों पक्षों को उम्मीद
Source : News Nation Bureau