New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/08/48-Terrorists-arrested.jpg)
4 आतंकी गिरफ्तार (ANI)
पश्चिम बंगाल के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने सिलीगुड़ी के नक्सलबारी इलाके से शनिवार देर रात 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निर्मल रॉय, कंधार दास, रतन अधिकारी और दीपी प्रसाद रॉय के रूप में हुई है।
Advertisment
सिलीगुड़ी सीआईडी के अनुसार, निर्मल रॉय ने हाल ही में एक आतंकवादी संगठन ग्रेटर कूचबेहर लिबरेशन संगठन (जीसीएलओ) का गठन किया था, जिसके बाद सीआईडी ने उनके बारे में ट्रैक करना शुरू कर दिया था।
इस आतंकी संगठन समूह का मुख्य उद्देश्य हथियारों के बल पर कामतपुर या कूचबेहर क्षेत्र का गठन करना।
और पढ़ें: बुरहान वानी की बरसी से ठीक पहले कश्मीर घाटी में लगाया गया प्रतिबंध, इंटरनेट सेवा बंद
Source : News Nation Bureau