/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/30/somenmitra-45.jpg)
पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन( Photo Credit : फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्टी के दिग्गज नेता सोमेन मित्रा का निधन हो गया है. सोमेन मित्रा ने देर रात करीब डेढ़ बजे कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांसद ली. बताया जा रहा है कि सोमेन मित्रा बीमार थे, कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह 78 साल के थे. पश्चिम बंगाल कांग्रेस (Congress) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: राफेल पर राहुल गांधी का सवाल, 526 करोड़ का राफेल 1670 करोड़ का कैसे हुआ?
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'WBPCC के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कुछ समय पहले अंतिम सांस ली है. जैसा कि हम इस अपार हानि के साथ आने के लिए संघर्ष करते हैं, हमारी सभी प्रार्थनाएं और विचार दादा के परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
WBPCC President Somen Mitra has breathed his last, a short while ago. As we struggle to come to terms with this immense loss, all our prayers and thoughts are with Dada’s family.
May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/6T207fyt2A
— West Bengal Congress (@INCWestBengal) July 29, 2020
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को बधाई दी, कहा- आप बिना किसी दबाव...
बताया जा रहा है कि सोमेन मित्रा कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बताया जा रहा है कि मित्रा का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. सूत्र बताते हैं कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. सोमेन मित्रा लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. उनका जन्म 31 दिसंबर 1941 को हुआ था. फिलहाल सोमेन मित्रा के निधन पर पार्टी के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us