पश्चिम बंगाल में निर्मल कुंडू के परिजनों से मिली ममता, बीजेपी पर साधा निशाना

ममता ने बीजेपी पर बिना नाम लिए हुए हमला बोलते हुए कहा, यह दुखद है कि किसी को सुपारी देकर किसी की हत्या करवा देना. इस हत्या साजिशकर्ता कौन है?

ममता ने बीजेपी पर बिना नाम लिए हुए हमला बोलते हुए कहा, यह दुखद है कि किसी को सुपारी देकर किसी की हत्या करवा देना. इस हत्या साजिशकर्ता कौन है?

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Delhi Metro : वॉयलेट लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, प्लेटफॉर्म पर बढ़ी भीड़

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीएमसी नेता निर्मल कुंडू के घर पहुंची. ममता बनर्जी ने कुंडू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया और कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. मैने बैरकपुर पुलिस कमिश्नर और सीआईडी की टीम से मुलाकात की है. ममता ने बीजेपी पर बिना नाम लिए हुए हमला बोलते हुए कहा, यह दुखद है कि किसी को सुपारी देकर किसी की हत्या करवा देना. इस हत्या साजिशकर्ता कौन है? आपने अपने पैसे की ताकत के कारण 42 में से 18 सीटें जीतीं हैं.

Advertisment

ममता इतने पर चुप नहीं हुईं उन्होंने मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय, पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी से पहले अपनी जुबां पर लगाए. अगर आप देश पर शासन करना चाहते हैं तो पहले अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. आपको बता दें कि तथागत रॉय ने बयान दिया था कि बंगाल की महिलाएं बार डांसर के रूप में काम कर रहीं हैं.

जब हम जीते, तो हमारे राज्य में एक भी राजनीतिक हत्या नहीं होने दी और जब वो सत्ता में आए तब से आप सब देख रहे हैं कि कैसे रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि में इस तरह की हिंसा की खबरें आ रहीं हैं. उन्होंने विद्यासागर की मूर्ति को भी नहीं बख्शा उसके साथ भी बर्बरता की. चुनाव परिणा को 14 दिन बीत चुके हैं विजय रैलियों के नाम पर पुरुलिया, बांकुरा आदि जगहों पर हिंसा की जाती है. अगर अब दोबारा ऐसी विजय रैली हुई जिसमें हिंसा की खबर आई तो मैं पुलिस और कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहूंगी.

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी ने की निर्मल कुंडू के परिजनों से मुलाकात
  • ममता ने साधा बीजेपी पर निशाना
  • बीजेपी नेता तथागत रॉय के बयान का दिया जवाब

Source : News Nation Bureau

West Bengal CM Mamta Benerjee Nirmal Kundu shot dead in Nimita 24 Pargana District Mamta Meets Nirmal Kundus Family Mamta attack on BJP
Advertisment