ममता बोलीं, पीएम मोदी से राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा नहीं, सिर्फ विकास पर हुई बातचीत

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कहा कि अगर राष्ट्रपति पद के लिये एपीजे कलाम की तरह सर्वसम्मति से उम्मीदवार हो तो बेहतर होगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कहा कि अगर राष्ट्रपति पद के लिये एपीजे कलाम की तरह सर्वसम्मति से उम्मीदवार हो तो बेहतर होगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ममता बोलीं, पीएम मोदी से राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा नहीं, सिर्फ विकास पर हुई बातचीत

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कहा कि अगर राष्ट्रपति पद के लिये एपीजे कलाम की तरह सर्वसम्मति से उम्मीदवार हो तो बेहतर होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात में सिर्फ विकास पर चर्चा हुई।

Advertisment

26 मई को विपक्षी दलों की बैठक होगी जिसमें राष्‍ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की जाएगी।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा इस मुलाकात में सिर्फ विकास के मुद्दों पर बात हुई।

इसे भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला: सीबीआई कोर्ट का आदेश, आडवाणी, उमा और जोशी 30 मई को हों पेश

हालांकि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, 'एपीजे अब्‍दुल कलाम एक सर्वमान्‍य उम्‍मीदवार थे। अगर वे (बीजेपी) सर्वसम्‍मति से उम्‍मीदवार लाते हैं, तो हमें खुशी होगी।'

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की तरफ से किसी ऐसे उम्मीदवाद को उतारा जाना चाहिए जिसे लेकर सबके बीच सहमति हो. जैसे पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर थी।

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा से जुड़े एक सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, 'कोई हिंसा नहीं हो रही। बीजेपी और सीपीएम ने हिंसा शुरू की।'

उन्होंने ममता ने मोबाइल पर तस्‍वीरें दिखाते हुए कहा, 'देखिए कैसे उन लोगों ने पुलिसवालों को, जिनमें महिलाएं शामिल हैं, को पीटा। सरकारी संपत्तियां जला डालीं।'

इसे भी पढ़ेंः वतन लौटी उजमा का सुषमा स्वराज ने किया स्वागत, पाकिस्तानी शख्स ने किया था 'जबरन निकाह'

Source : News Nation Bureau

presidential election Mamta meets PM Modi
      
Advertisment