/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/50-M.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल में सरकार की मंजूरी के बिना सेना की तैनाती किए जाने आरोपों की सच्चाई सामने आने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गई हैं। सेना के सबूतों के सामने आने के बाद ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'मोदी सरकार डाकू सरकार बन गई है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मोदी जी लोगों के पैसे लूट रहे हैं।'
Modi govt has become 'Daku govt', just want to say that Modi ji is looting peoples money: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/URJ8ZHUiT3
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
इस बीच सेना ने भी साफ कर दिया है कि वह अपनी ड्रिल को वापस नहीं लेंगे। ईस्टर्न कमांड के विंग कमांडर एस एस बिरदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती को वापस नहीं लिया जाएगा। सेना का यह नियमित अभ्यास आज आधी रात तक जारी रहेगा।'
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने सेना की नियमित तैनाती को राज्य सरकार की तख्तापलट की कोशिश बताया था। उन्होंने कहा कि सेना ने राज्य पुलिस को बताए बिना ही बंगाल में सेना की तैनाती की। हालांकि बाद में सेना ने सबूत पेश कर ममता के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। सेना ने सबूत पेश कर यह साफ कर दिया कि उसने अपने नियमित ड्रिल की जानकारी बंगाल पुलिस को दी थी।
सेना के खुलासे के बाद ममता बनर्जी बौखला गई है। उन्होंने कहा, 'अगर सरकार राज्य में सेना की तैनाती को वापस नहीं लेती है तो हम कोर्ट में इस मसले को उठाएंगे।' उन्होंने कहा, 'सेना को लेकर मेरे मन में बेहद सम्मान है लेकिन उन्हें राजनीतिक बदलेबाजी की भावना के तहत क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है? यह गलत है।'
HIGHLIGHTS
- सेना के खुलासे के बाद बौखलाई ममता बनर्जी ने किया मोदी सरकार पर हमला
- ममता ने कहा कि मोदी सरकार डाकुआें की सरकार बन गई है