ममता बनर्जी की शिवसेना प्रमुख से मुलाकात, उद्धव के साथ आदित्य ठाकरे भी थे मौजूद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
ममता बनर्जी की शिवसेना प्रमुख से मुलाकात, उद्धव के साथ आदित्य ठाकरे भी थे मौजूद

ममता बनर्जी की शिवसेना प्रमुख से मुलाकात, तेज़ हुई सियासी हलचल (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की। यह मुलाकात दक्षिण मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुई है। इसके बाद राजनीतिक अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है।

Advertisment

एनडीए में शामिल शिवसेना और विपक्षी पार्टी के खेमे की तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का इस प्रकार मिलना सियासी हलचल पैदा कर रहा है।

हालांकि शिवसेना ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है लेकिन बावजूद इसके इस मुलाकात के बाद बनने वाले सियासी समीकरणों पर सभी की नज़र है। 

हार्दिक पटेल ने कहा-मैं कांग्रेस की ओर नहीं, पार्टी मेरी ओर झुक रही है

शिवसेना ने बयान जारी कर कहा है, 'ममता बनर्जी और उद्दव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भर थी। इसके अलावा इसका कोई और दूसरा अर्थ नहीं है।' इस मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे भी साथ में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Uddhav Thackeray Mamata Banerjee Shiv Sena
Advertisment