पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की। यह मुलाकात दक्षिण मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुई है। इसके बाद राजनीतिक अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है।
एनडीए में शामिल शिवसेना और विपक्षी पार्टी के खेमे की तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का इस प्रकार मिलना सियासी हलचल पैदा कर रहा है।
हालांकि शिवसेना ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है लेकिन बावजूद इसके इस मुलाकात के बाद बनने वाले सियासी समीकरणों पर सभी की नज़र है।
हार्दिक पटेल ने कहा-मैं कांग्रेस की ओर नहीं, पार्टी मेरी ओर झुक रही है
शिवसेना ने बयान जारी कर कहा है, 'ममता बनर्जी और उद्दव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भर थी। इसके अलावा इसका कोई और दूसरा अर्थ नहीं है।' इस मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे भी साथ में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau