नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए इस बात का दावा किया है कि वो अपने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून नहीं लागू होने देंगी. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती दिया है कि केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए मेरी लाश पर से गुजरना होगा. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक देशभर से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है.
West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata: Why will there be divide&rule policy? Why will there be hatred? I am not going to bow down before hatred politics. I am confident people who believe in hatred politics will go out, &we the people who love this country will stay here. pic.twitter.com/mtw3d47H5K
— ANI (@ANI) December 16, 2019
टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो बेशक कर दें लेकिन मैं अपने जीते जी अपने राज्य में कभी भी नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) को लागू नहीं होने दूंगी. अगर वो नागरिकता संशोधित कानून पश्चिम बंगाल में लागू करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मेरी लाश से गुजरना होगा. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में मीडिया से कहा कि जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन बिल वापस नहीं ले लेती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को खत लिख कि ये मांग
इससे पहले शनिवार को मुर्शिदाबाद तथा हावड़ा जिलों प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया. यहां प्रदर्शनकारियों ने पांच ट्रेनों, तीन रेलवे स्टेशनों के अलावा कम से कम 25 बसों में आग लगा दी. इसके बाद पश्चिम बंगाल में उग्र प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- जामिया : हिंसात्मक प्रदर्शन से छात्रों को भारी नुकसान, इंटर्नशिप और नौकरी की योजना पर फिरा पानी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की दो बार अपील की. उन्होंने कहा, ' सरकारी संपत्तियों को नुकसान मत पहुंचाइए. जो लोग परेशानियां खड़ी करने के दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी ने धमकी दी है कि अगर बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों का उपद्रव जारी रहा तो वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए केंद्र का रुख करेगी.