पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बड़ा ऐलान किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बड़ा ऐलान किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बड़ा ऐलान किया. इसके तहत इस साल सभी दुर्गा पूजा समितियों (Durga puja committees) को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही इन समितियों को बिजली बिलों पर 25 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की गई है. इससे दुर्गा पूजा समितियों पर पैसे का कम बोझ पड़ेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःअब केवल 12 बैंक ही रह जाएंगे सरकारी, जानें बैंकों के विलय पर क्‍या होगा आप पर असर

भारत में कई पर्व मनाए जाते हैं. इन्हीं में से एक है दुर्गा पूजा. इस उत्सव में शक्ति रुपा मां भगवती की आराधना की जाती है. देश के अलग-अलग राज्यों में यह पर्व मनाया जाता है, लेकिन पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े स्तर पर होता है. इस साल दुर्गा पूजा 4 अक्टूबर (शुक्रवार) से 8 अक्टूबर (मंगलवार) तक मनाया जाएगा. इसे लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर कई समितियां मौजूद हैं. इस पर ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा की सभी समितियों के लिए 25-25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही दुर्गा पूजा के लिए बिजली बिल में भी रियायत दी है. इन समितियों को बिल में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी.

West Bengal durga-puja cm-mamata-banerjee Durga Puja 2019
Advertisment