पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 15 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चुरियांतपुर से बीएसएफ ने 6 लाख 90 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। यह सभी नकली नोट 2000 रुपये के हैं। नवी मुंबई से भी ऐसी ही खबर आई है।

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चुरियांतपुर से बीएसएफ ने 6 लाख 90 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। यह सभी नकली नोट 2000 रुपये के हैं। नवी मुंबई से भी ऐसी ही खबर आई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 15 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद

नवी मुंबई में मिले नकली नोट (फोटो- ANI)

पिछले साल नोटबंदी के बाद भी फर्जी नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों में अलग-अलग जगहों से करीब 15 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं।

Advertisment

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चुरियांतपुर से बीएसएफ ने 6 लाख 90 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। यह सभी नकली नोट 2000 रुपये के हैं। पिछले महीने भी इसी क्षेत्र से  5,20,000 रुपये के वैल्यू वाले 2000 रुपये के 260 नकली नोट बरामद हुए थे।

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के माफ्को मार्केट से डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने भी शनिवार को 7.36 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए।

डीआरआई ने इन नकली नोटों के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सभी नोट नए 2000 रुपये के हैं।

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 19 कंपनियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया FIR, 424 करोड़ रुपये भेजे गए विदेश

Source : News Nation Bureau

maharashtra West Bengal BSF
      
Advertisment