West Bengal Elections 2021: बंगाल चुनाव के लिए आखिर क्यों पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को करनी पड़ी सुबह चार बजे तक बैठक, यहां समझें बड़ी वजह

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जा रही है. बीजेपी एक एक सीट को लेकर गहन चर्चा कर रही है. देर रात तक बीजेपी मुख्यालय में पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के बीच मंथन चलता रहा.  

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
BJP meeting

आखिर क्यों मोदी और शाह को करनी पड़ी सुबह 4 बजे तब बैठक, यहां समझें( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक-एक सीट पर बीजेपी मंथन कर रही है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुरुलिया में रैली होनी है. इससे पहले देर रात बंगाल की सीट को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की बीजेपी मुख्यालय में बैठक चली. यह बैठक सुबह चार बजे तक चली. इसमें बंगाल की सीटों को लेकर मंथन किया गया. बैठक सुबह 4 बजे तक चलीं. नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की बंगाल यूनिट के कोर ग्रुप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. कहा जा रहा है कि बैठक में बंगाल चुनाव को लेकर हर मुद्दे और विवादों पर चर्चा हुई. आखिर बीजेपी को सुबह तक सीटों के बंटवारे को लेकर क्यों विचार करना पड़ा, आइये समझते हैं इसके पीछे की वजह...

Advertisment

टिकट बंटवारे पर पार्टी में टकराव
बंगाल में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. जगह-जगह बीजेपी नेताओं की नाराजगी सामने आती रही है. पार्टी के ही नेता एक दूसरे पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय और अर्जुन सिंह के साथ भी धक्कामुक्की की थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उस दिन कोलकाता में ही थे. पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी इतनी बढ़ी कि अमित शाह को सोमवार को कोलकाता में ही रुकना पड़ा. अमित शाह ने राज्य की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और दिलीप घोष को जमकर सुनाया. 

आधी सीटों पर ही घोषित हुए उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल में विधान सभा की कुल 294 सीटें हैं. इनमें से 122 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बैठक में बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा पर चर्चा की गई. उसके बाद पार्टी ने चार और प्रत्याशी बरुईपुर पूर्व से चंदन मंडल, फाल्टा से बिधान परुई, उलूबेरिया दक्षिण से मशहूर बांग्ला अभिनेत्री पापिया अधिकारी और जगतबल्लबपुर से अनुपम घोष को टिकट दिया है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'बंगाल में बचे हुए चरण के उम्मीदवारों के नाम एक दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे.'

ममता ने चोट पर विक्टिम कार्ड खेलकर किया मजबूर
दरअसल ममता बनर्जी को नंदीग्राम में लगी चोट के बाद वह व्हील चेयर पर बैठकर बंगाल में प्रचार कर रही है. ममता बनर्जी हर रैली में हमले को बीजेपी की साजिश बता रही हैं. टीएमसी का कहना है कि बीजेपी ने जानबूझकर हमला कराया है. ममता के विक्टिम कार्ड से निपटना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में अब बीजेपी ममता पर निजी हमला करके अब किसी तरह का फुटेज देने के मूड में नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी और के बीच है कड़ी टक्कर
  • पीएम मोदी और अमित शाह के बीच देर रात तक चली बैठक 
  • बंगाल में बीजेपी हाइकमान एक-एक सीट पर दे रहा ध्यान 
west bengal chunav 2021 west bengal 2021 Bengal BJP West Bengal election
      
Advertisment