केंद्र सरकार बेचेगी एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी, ममता बनर्जी ने जताया विरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध करते हुए आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध करते हुए आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
केंद्र सरकार बेचेगी एयर इंडिया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी, ममता बनर्जी ने जताया विरोध

एयर इंडिया (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की केंद्र सरकार की योजना का पुरजोर विरोध करते हुए आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

Advertisment

रणनीतिक विनिवेश की ओर से आज जारी की गई अधिसूचना के अनुसार एअर इंडिया की खस्ता हालत को सुधारने के लिए सरकार ने एअर इंडिया के विनिवेश के लिए बोली लगाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: डेटा लीक: सरकार ने फेसबुक को जारी किया नोटिस, 7 अप्रैल तक मांगा जवाब

इसके लिए सरकार ने अर्नेस्ट एंड यंग को ट्रांजैक्शन एडवायजर नियुक्त किया है। साथ ही एअर इंडिया की सब्स‍िडरी AISAT और AIXL की भी 50 फीसदी हिस्सेदारी शामिल होगी।इसके लिए सरकार ने इच्छुक इनवेस्टर्स को 28 मई तक का समय दिया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा,' मीडिया के जरिए मुझे सरकार की एयर इंडिया के एक बड़े हिस्से की नीलामी का पता चला है। हम इल आदेश का पुरजोर विरोध करते हैं और इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं।'

उन्होंने कहा यह सरकार देश को बेचना चाहती है।

ममता ने कहा,'हमें किसी भी हालत में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को अपना देश बेचने से रोकना होगा।'

ये भी पढ़ें: सैमसंग 'GALAXY J7 Prime 2' भारत में लांच, कीमत मात्र 13,990/- रु

Source : News Nation Bureau

Mamta Banerjee Air India Disinvestment Air India Privatization
      
Advertisment