logo-image

By Poll Election Results Live:भवानीपुर में ममता बनर्जी ने प्रियंका को हराया, जीत का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

ममता बनर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को  रिकॉर्ड 58,832 वोटों के भारी अंतर से हराया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी की कुर्सी के ऊपर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो गया है.

Updated on: 03 Oct 2021, 03:26 PM

नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर में शानदार जीत दर्ज की है. ममता बनर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को  रिकॉर्ड 58,832 वोटों के भारी अंतर से हराया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी की कुर्सी के ऊपर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो गया है. ममता इससे पहले भी दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं. इस बार ममता ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर जीत दर्ज की हैं. इस सीट पर यह उनकी सबसे बड़ी जीत है. बता दें कि नंदीग्राम में हार के बाद मुख्यमंत्री बनीं ममता के लिए 5 नवंबर से पहले विधानसभा में पहुंचना जरूरी था. इसलिए उपचुनाव में जीतना ममता के लिए बेहद जरूरी था. 

पल-पल के अपडेट्स के लिए यहां बने रहिए.

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

सीएम ममता बनर्जी ने 58,832 मतों से जीत हासिल की है . भवानीपुर से बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 26,320 वोट मिले हैं. ममता ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि उन्होंने भबानीपुर में अपनी पिछली जीत के मुकाबले इस बार अधिक वोट हासिल किए हैं. उन्होंने 2011 के उपचुनाव में 52,213 वोटों से और 2016 में 25,301 वोटों से जीत हासिल की थी.


calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी  58,832 वोटों की बढ़त. बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका ने कहा कि अपने प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने टीएमसी के खिलाफ फ्लैश वोटिंग का आरोप लगाया है. प्रियंका ने आगे कहा कि बीजेपी को अपनी सांगठनिक ताकत पर काम करने की जरूरत है.

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

18वें राउंड के अंत में ममता बनर्जी - 720, प्रियंका - 2172, श्रीजीब - 1696 वोट मिले. ममता बनर्जी 45737 से आगे चल रही हैं.

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उप-चुनावों की मतगणना के दौरान या उसके बाद कोई जीत का जश्न/जुलूस न हो; चुनाव के बाद हिंसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा.


calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

भवानीपुर में ममता बनर्जी बढ़त बनाए हुए हैं. 12वें राउंड में ममता बनर्जी 34970 वोट से आगे चल रही हैं.


 

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जीत की घोषणा होने से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दे दी है. उन्होंने कहा कि है ये 'ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत' है.


calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

राउंड 11 में ममता बनर्जी को 45874, प्रियंका को 11894 श्रीजीब को 1515 वोट मिले. ममता बनर्जी 34 हजार वोट से आगे चल रहीं हैं. 




calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

10वां राउंड में  ममता को 42122, प्रियंका 10477 और श्रीजीब को 1234 वोट मिला. ममता बनर्जी ने 31645 सीट से आगे चल रही हैं. 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

सातवें राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी को 31033 मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका 5819 वोट मिले. ममता बनर्जी  25314 वोट से आगे चल रहीं हैं. 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी 23,957 वोट से चल रही हैं आगे. 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

राउंड 6 में  ममता-28355 वोट, प्रियंका-4398 और श्रीजीब-398 को वोट मिले. 

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

चौथे राउंट में ममता बनर्जी 12435 वोट से चल रही आगे. ममता बनर्जी की जीत तय. 

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी करीब 6 हजार एक सौ वोट से आगे चल रही हैं. 

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी. ममता बनर्जी को मिले 9974 वोट. वहीं, प्रियंका को 3828 वोट मिले. 

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

शमशेर गंज और जंगीपुर सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है. टीएमसी में जश्न का माहौल. 

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

सेकेंड राउंड में ममता बनर्जी को 5333 वोट मिले. प्रियंका को 2956 वोट मिले. 


 

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

भवानीपुर में तीसरे राउंट की काउंटिंग जारी, ममता बनर्जी  4600 वोट से चल रहीं आगे

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

भवानीपुर में तीसरे राउंट की काउंटिंग शुरू, ममता बनर्जी चल रही आगे. 

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

भवानीपुर में दूसरे राउंड की काउंटिंग खत्म, ममता बनर्जी 25 सौ वोटों से चल रही आगें. 

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

भवानीपुर में ममता बनर्जी चल रही आगे. प्रियंका से 2800 वोटों से सीएम आगे. 

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी पोस्टल बैलेट की गिनती में 775 वोट से आगे चल रही हैं. 


 

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

भवानीपुर उपचुनाव में मतगणना जारी है. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो गई है. ममता बनर्जी आगे चल रही हैं.

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

काउंटिग शुरू

पश्चिम बंगाल: भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू. सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर से मैदान में हैं