New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/10/mamatabanerjee-99.jpg)
जीतने के बाद ममता बनर्जी ( Photo Credit : ANI )
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर में शानदार जीत दर्ज की है. ममता बनर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को रिकॉर्ड 58,832 वोटों के भारी अंतर से हराया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी की कुर्सी के ऊपर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो गया है. ममता इससे पहले भी दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं. इस बार ममता ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर जीत दर्ज की हैं. इस सीट पर यह उनकी सबसे बड़ी जीत है. बता दें कि नंदीग्राम में हार के बाद मुख्यमंत्री बनीं ममता के लिए 5 नवंबर से पहले विधानसभा में पहुंचना जरूरी था. इसलिए उपचुनाव में जीतना ममता के लिए बेहद जरूरी था.
Advertisment
पल-पल के अपडेट्स के लिए यहां बने रहिए.
Source : News Nation Bureau