पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 90.13% छात्र सफल हुए हैं. वहीं छात्र 31 जुलाई से अपनी मार्कशीट पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: सचिन पायलट गुट की याचिका पर सोमवार तक सुनवाई टली
वहीं इस साल कोलकाता के छात्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है. इस साल साइंस स्ट्रीम ने 98.83 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ पास प्रतिशत प्राप्त किया है, जिसके बाद कॉमर्स 92.22 प्रतिशत है. आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 88.74 प्रतिशत रहा है.
आपको बता दें कि बोर्ड ने इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. परिषद के मुताबिक 499 उच्चतम अंक है. 99.08 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र को टॉपर माना जा सकता है. हालांकि छात्र की पहचान अभी नहीं हुई है. वहीं राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें- CoronaVirus: एमपी विधानसभा के सत्र पर भी कोरोना की छाया
कई राज्य बोर्ड परीक्षाओं की तरह कोविड 19 के कारण बंगाल 12वीं की परीक्षाएं भी प्रमुख रूप से प्रभावित हुईं. परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी गईं और बाद में सरकार ने महामारी को ध्यान में रखते हुए बची परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया.
Source : News Nation Bureau