लोकसभा चुनाव परिणाम सभी के सामने हैं लेकिन अभी पश्चिम बंगाल में हिंसा का माहौल व्यापत है. कोलकाता में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प के दौरान शनिवार को 3 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद राजनैतिक माहौल काफी गरम है. हिंसा पर बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं को लेकर राज्य में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
Source : News Nation Bureau