मूर्ति तोड़ने की घटनाएं जारी, लेनिन, पेरियार के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ी, बीजेपी ने की निंदा

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद लेनिन की मूर्ति ढहाने पर हुआ हंगामा अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मूर्ति तोड़ने की घटनाएं जारी, लेनिन, पेरियार के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ी, बीजेपी ने की निंदा

कोलकाता में तोड़ी गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति (फोटो ANI)

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद लेनिन की मूर्ति ढहाने पर हुआ हंगामा अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेनिन के बाद तमिलनाडु में पेरियार और अब पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ी गई है।

Advertisment

कोलाकात में कालीघाट में भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को तोड़ा गया है और मूर्ति के मुंह पर स्याही भी पोती गई है।

पुलिस ने इस मामल में अब तक 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

पश्चिम बंगाल के बीजेपी के महासचिव सयांतन बसु ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने जो लोग इस घटना में दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

और पढ़ें: भगवा जीत के बाद BJP 'समर्थकों' ने लेनिन की मूर्ति पर चलाया बुलडोजर

बता दें कि दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया कॉलेज स्क्वायर में कथित रुप से बीजेपी समर्थकों द्वारा लेनिन की मूर्ति को गिराने का मामला समाने आया था। इसके बाद पूरे देश में इस तरह की खबरें आ रही हैं।

वहीं तमिलनाडु के वेल्लोर में ई वी रामास्वामी की मूर्ति को कथित रूप से तोड़ने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ई वी रामास्वामी को 'पेरियार' के नाम से जाना जाता है।

पीएम ने जताई नाराजगी

मूर्ति तोड़ने की लगातार आ रही खबरों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। इस मामल में पीएम मोदी ने गृहमंत्रालय से जवाब मांगा है।

और पढ़ें: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने के बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से तोड़ी, दो गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Bharatiya Jana Sangh West Bengal Syama Prasad Mukherjee bust Syama Prasad Mukherjee founder Kalighat kolkata vandalized
      
Advertisment