Advertisment

शाह बोले- NRC का कोई प्लान नहीं, लागू हुआ तो नहीं होगी गोरखाओं को दिक्कत

West Bengal Assembly Election 2021: ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे चुनाव प्रचार का बैन लगाया है. यह बैन मंगलवार रात 8 बजे तक लागू रहेगा. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी आज धरना भी देंगी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
amit shah

अमित शाह( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में चार चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है. अब पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है. ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे चुनाव प्रचार का बैन लगाया है. यह बैन मंगलवार रात 8 बजे तक लागू रहेगा. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी आज धरना भी देंगी. 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति पर वह धरना देंगी. वहीं 8 बजे वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं. उनके दो रोड शो भी हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए www.newsnationtv.com के साथ... 

  • Apr 13, 2021 13:36 IST

    चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को चेतावनी और और दिलीप घोष को भी नोटिस जारी किया है. शुभेंदु अधिकारी पर 29 मार्च को आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप है. उन्‍होंने इस संबंध में 9 अप्रैल को चुनाव आयोग को जवाब भेजा है.



  • Apr 13, 2021 12:55 IST

    अमित शाह बोले - दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमे किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी. 



  • Apr 13, 2021 12:53 IST

    अमित शाह बोले - दीदी के जुल्म का मुंहतोड़ जवाब देना है



  • Apr 13, 2021 12:47 IST

    अमित शाह बोले - दार्जीलिंग ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. आजादी के बाद कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और अब ये दीदी इन्होंने दार्जीलिंग के विकास पर फुल स्टाप लगा दिया.



  • Apr 13, 2021 12:21 IST

    चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिन्हा पर की कार्रवाई. 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक. 



  • Apr 13, 2021 08:57 IST
    अमित शाह की तीन रैली और दो रोड शो

    बंगाल में आज गृहमंत्री अमित शाह की तीन रैलियां और एक रोड शो हैं. शाह की पहली रैली दार्जिलिंग में सुबह 11:30 बजे,  दूसरी रैली नागराकाटा में 12:45 बजे है. फिर अमित शाह 2.20 बजे से इस्लामपुर में रोड शो करेंगे. इसके बाद बिधाननगर में 5 बजे उनकी आज की आखिरी रैली होनी है.



congress BJP assembly-election-2021-live-updates amit shah Mamata Banerjee JP Nadda west-bengal-assembly-election tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment