/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/13/53-4.jpg)
सांसद सब्यासाची दत्ता
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को टीएमसी के सांसद सब्यासाची दत्ता ने एक कारोबारी से त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए चंदा मांगा जिसके बाद नाराज कारोबारी ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।
दरअसल, कारोबारी मधुसूदन चक्रवर्ती का दावा है कि सांसद सब्यासाची दत्ता ने उनसे त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के उद्देश्य से एक करोड़ रुपये की मांग की थी।
आपको बता दें कि बिधाननगर के सांसद सब्यासाची दत्ता राजारहाट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं।
कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान कारोबारी ने एक वीडियो भी रिलीज किया जिसमें दिखाया गया कि सांसद और कारोबारी के बीच लेनदेन की बात हो रही है।
उसने यह भी दावा किया है कि बिधाननगर के सांसद ने दूसरे व्यक्ति से दो लाख तीस हजार रूपये गिनवाए थे। लेकिन कारोबारी अब प्रशासन की मदद ले रहा हैं जब सांसद की तरफ से रूपये की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी, इसलिए उन्होंने इस मामले को सभी को बताया है।
कारोबारी मधुसूदन चक्रवर्ती ने इस मामले की जानकारी बिधाननगर पुलिस थाने में पुलिस कमिश्नर को बताई।
कमिश्नर ने कारोबारी की शिकायत को दर्ज कर लिया और इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी।
West Bengal: A businessman Madhusudhan Chakrabarty claims he was demanded Rs 1 Crore by Bidhannagar mayor and TMC MLA Sabyasachi Dutta for Tripura assembly election. He lodged complaint with Bidhannagar Police Commissionerate and wrote to CMO.
— ANI (@ANI) February 13, 2018
और पढ़ेंः सुंजवान आतंकी हमले में घायल मेजर अभिजीत ने होश में आते ही पूछा- आतंकियों का क्या हुआ
Source : News Nation Bureau