logo-image

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः 568 बूथों पर दोबारा डाले जा रहे हैं वोट

14 मई को हुए वोटिंग में हिंसा के बाद आयोग ने इन बूथों पर दोबारा पोलिंग करवाने का फैसला लिया है।

Updated on: 16 May 2018, 08:54 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा के बाद 19 जिलों के 568 बूथों पर आज फिर से वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि 14 मई को हुए वोटिंग में हिंसा के बाद आयोग ने इन बूथों पर दोबारा पोलिंग करवाने का फैसला लिया है।

पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हुए हिंसा के दौरान कुल 12 लोग मारे गए थे। चुनाव के दौरान हिंसा, हत्या और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आए थे।

मतदान के दौरान मीडिया कर्मियों से बदसलूकी और कैमरा तोड़ने का भी मामला सामने आया था। चुनाव के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया।

राज्य में हुए हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चुनाव के दौरान राज्य में कुल 72.5 फीसदी वोट डाले गए थे।

चुनाव के दौरान हुई हिंसा, हत्या और बूथ कैप्चरिंग को लेकर वामपंथी दल और कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें