New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/16/bus-accident-81.jpg)
हुगली में बस दुर्घटना, 6 की मौत, कई जख्मी
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
Advertisment
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आज सुबह बस हरिपाल रोड पर पलटकर दकातिया खाल (नहर) में जा गिरी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.'
#WestBengal: Death toll rises to 6 in Haripal bus accident https://t.co/pRy5YWbERN
— ANI (@ANI) October 16, 2018
राहत अभियान चलाया जा रहा है और दुर्घटना का कारण और सटीक नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं है.
और पढ़ें : हत्या के दो मामलों में बाबा रामपाल को आजीवन कारावास की सजा
Source : IANS