/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/19/health-minister-harsh-vardhan-13.jpg)
हर्षवर्धन ( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Union Minister Dr Harsh Vardhan) ने सोमवार को कोविड -19 (Covid-19) को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया. डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि इस पोर्टल पर जाकर कोई भी जानकारी कोरोना वायरस से संबंधित प्राप्त कर सकता है.
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि इस पोर्टल पर जाकर टीकाकरण के बारे में सभी समकालीन अनुसंधान, विकास और रिसर्च परीक्षणों से संबंधित जानकारी को देख सकता है.
Research to develop a vaccine is being done expeditiously. There're at least 3 viable such vaccine candidates that are in the phase of clinical trials right now in the country. We're hopeful that within 1st quarter of 2021 it will be available: H Vardhan, Union Health Minister https://t.co/lW6A5BmsO4
— ANI (@ANI) September 28, 2020
इसे भी पढ़ें:30 सितंबर को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि वैक्सीन विकसित करने की दिशा में काम तेजी से हो रहा है. कम से कम तीन ऐसे वैक्सीन कैंडिटे हैं जो क्लीनिकल ट्रायल पर चल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि साल 2021 के पहली तिमाही में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.
और पढ़ें:बिहार में चुनावी वादों में बेरोजगारों को रोजगार का 'झुनझुना'
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा था कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) और रेमेडेज़िवियर (Remdisivir) के 'रूटीन इस्तेमाल' को लेकर सावधान रहने को कहा था. उन्होंने कहा कि ये 'जांच के तहत आने वाली थेरेपी हैं' और इनका इस्तेमाल 'तर्कसंगत' तरीके से किया जाना चाहिए.
Source : News Nation Bureau