Weather Update: देशभर में मौसम फिर लेगा करवट, IMD ने इन राज्यों में जताई बारिश की संभावना 

Weather Update Today: राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों तक केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बरसात होगी.

Weather Update Today: राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों तक केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बरसात होगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : social media)

Weather Update Today: देश में फिर मौसम करवट लेने वाला है. सितंबर माह की शुरुआत के साथ कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं राजधानी में बारिश की संभावना न के बराबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों तक केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के भागों मे बारिश होगी. विभाग के अनुसार, तीन से पांच सितंबर के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं, देश के बचे हुए भागों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. 

कैस रहेगा राजधानी का मौसम? 

Advertisment

IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज और कल तेज हवाएं चलने वाली हैं. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मगर आसमान में सूरज चमकता रहेगा. तेज धूप से हल्की उमस बनी रहेगी. यहां पर बारिश के आसार न के बराबर हैं. 

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: नोएडा समेत देश के इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कहां कितने हैं दाम

राजधानी के पड़ोसी राज्य हरियाणा में मौसम अपडेट 

राजधानी के पड़ोसी राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा. आकाश में आंशिक बादल छाए रहने वाले हैं. इस बीच लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं पंजाब में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. ठंडी हवाओं के कारण ऐसा होगा. यहां पर अगले चार दिनों तक बरसात होने के कोई आसार नहीं हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बरसात की संभावना 

IMD के अनुसार, एक से तीन सितंबर के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान यानी अंडमान और निकोबार द्वीप में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. तीन सितंबर को पश्चिम बंगाल और दो से पांच सितंबर के बीच ओडिश में बरसात हो    सकती है. 

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश 

IMD के मुताबिक, तीन से पांच सितंबर के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. इस बीच आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.

HIGHLIGHTS

  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के आसार 
  • दिल्ली-एनसीआर में आज और कल तेज हवाएं चलेंगी
  • पश्चिम बंगाल और दो से पांच सितंबर के बीच बरसात होगी
newsnation weather update today Weather Update delhi weather update newsnationtv Delhi NCR Weather Update
Advertisment