देश के इन इलाकों में आज आंधी-तूफान की प्रबल संभावना, हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
देश के इन इलाकों में आज आंधी-तूफान की प्रबल संभावना, हो सकती है भारी बारिश

कई राज्यों में आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना (फाइल फोटो)

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

Advertisment

मौसम विभाग द्वारा जारी की पूर्वानुमान चेतावनी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जगहों, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी तूफान के साथ तेज हवाओं की संभावना है।

इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कई अलग-अलग स्थानों पर तेज धूल भरी आंधी की भी संभावना है।

वहीं सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में तूफान के साथ तेज आंधी की भी संभावना जताई गई है।

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और केरल में भारी बारिश हो सकती है।

और पढ़ें: अगर नहीं सुधरा पाकिस्तान तो रमजान में ही तोड़ देंगे सीजफायर: अहीर

Source : News Nation Bureau

imd heavy rain Bihar Uttar Pradesh weather India Meterological Department Uttarakhand thunderstorm
Advertisment