Weather Updates: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें पहाड़ों का हाल

Weather Updates: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें पहाड़ों का हाल

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
rainfall alert issues

Weather Update( Photo Credit : File)

Weather Updates: देशभर के कई इलाकों में इन दिनों मौसम का आंख मिचौली चल रही है. कहने के लिए मई का महीना शुरू हो गया है. लेकिन इसका आगाज भीषण गर्मी की बजाय बारिश और बर्फबारी के साथ हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मई महीने की सुबह से ही सूरज लुका-छिपी का खेल रहा था. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले पांच दिन तक मौसम के ऐसे ही रहने की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही तापमान में भी अच्छी गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

Advertisment

कई राज्यों में मौसम सुहावना रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 4 मई तक कई राज्यों में मौसम सुहावना रहेगा. वहीं पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां पर बर्फबारी का दौर भी अभी थमने वाला नहीं है. इस पूरे सप्ताह कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. 

दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे इलाकों जैसे फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में बारिश का और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. एक मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके साथ ही हवाओं की बात करें ये तो भी 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. 

अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु, केरल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल,  पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों, पंजाब के कुछ भागों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों, कर्नाटक और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.  

Source : News Nation Bureau

Delhi NCR Weather Todays Weather Report Rainfall Alert Weather Update imd alert Weather Forecast
      
Advertisment