Weather Updates: पूरे उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार उत्तराखंड में बारिश अपना भयावह रूप दिखाने वाली है. इसके साथ उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर मे राहत के आसार नहीं हैं. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि जितना क्लाउड मास्ट था, वे उत्तराखंड के उपर दिखाई दे रहा है. इसके साथ उत्तर प्रदेश पर इसका असर दिखाई देने वाला है. यहां पर भी भारी बरसात की संभावना है. यूपी के सहारनपुर जिले से वरिष्ठ नागरिकों के साथ 42 लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा लिया है. सभी बारिश और ढमोला नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए थे.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बरसात
हिमाचल को लेकर कहा जा रहा है कि यहां पर बरसात में कमी आई है. आज से यहां पर 6 से 7 सेमी बारिश होने का अनुमान है. हरियाणा में आज बारिश होने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बरसात होने की उम्मीद बनी हुई है. बात करें तो आने वाले चार से पांच दिनों में अत्याधिक बरसात हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: बारिश के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचकर निकलें
बारिश ने भारी तबाही मचाई
बताया जा रहा है कि उत्तर भारत के कुछ भागों में लगातार बरसात ने तबाही मचाई है. इस दौरान लोगों की मौत भी हुई. राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है. इस दौरान सेना और एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है. हालात का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने हिमाचल और उत्तराखंड के सीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आवश्वासन दिया है. हिमाचल प्रदेश के सााथ दिल्ली में हालात बदतर बने हुए हैं. गौरतलब है कि रविवार को हुई बरसात ने देश भर के कई राज्यों में जमकर तबाही मचाई थी. हिमाचल के मुख्य हाइवे पानी में बह गए. यहां पर यातायात प्रभावित हुआ है. लोगों को यहां से हटाने का काम जारी है.
HIGHLIGHTS
- भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ट जारी किया
- आने वाले चार से पांच दिनों में अत्याधिक बारिश होने की संभावना
- एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया