सर्दी की विदाई! फरवरी में ही छूटने लगे पसीने, इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी!

Weather Update : देश में पहाड़ों से लेकर मैदानी और तटीय इलाकों में मौसम के तेवर बदलते हुए नजर आ रहे हैं. भारत के उत्तरी हिस्से में गुलाबी ठंड के लिए फरवरी महीना जाना जाता है, लेकिन इस बार प्रकृति का कुछ और ही खेल नजर आ रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Winter

Weather Update( Photo Credit : File Photo)

Weather Update : देश में पहाड़ों से लेकर मैदानी और तटीय इलाकों में मौसम के तेवर बदलते हुए नजर आ रहे हैं. भारत के उत्तरी हिस्से में गुलाबी ठंड के लिए फरवरी महीना जाना जाता है, लेकिन इस बार प्रकृति का कुछ और ही खेल नजर आ रहा है. पतझड़ के समय गुलाबी ठंड रहती है, लेकिन अचानक से सर्दी विदा लेती हुई नजर आ रही है और गर्मी अपने आने की आहट दे रही है. ऐसा महसूस हो रहा है कि ठंड खत्म हो गई है और गर्मी ने दस्तक दे दी है. (Weather Update)

Advertisment

यह भी पढ़ें : JNU में एक बार फिर बवाल, शिवाजी की तस्वीर हटाने पर ABVP और लेफ्ट में झड़प

उत्तर भारत में इस बार फरवरी में उच्चतम तापमान का रिकॉर्ड बन रहा है. शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जोकि पिछले 20 सालों में फरवरी महीने में सबसे ज्यादा है. सिर्फ ये हाल शिमला में ही नहीं है, बल्कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पसीने छूटने लगे हैं. बदलते मौसम को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. (Weather Update)

यह भी पढ़ें : ज्योतिर्लिग पर राजनीति की कीमत उद्धव की पार्टी को सिंबल से चुकानी पड़ी : असम के सीएम

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी इलाकों में मंगलवार तक हल्की बारिश और बर्फबारी पड़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते  लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. जम्मू के तापमान में आज गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि उत्तराखंड और हिमाचल में 21 फरवरी से तापमान गिरेगा. अनुमान है कि उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. (Weather Update)

HIGHLIGHTS

  • उत्तर भारत में मौसम का बदला मिजाज
  • गर्मी ने फरवरी में ही दी दस्तक

Source : News Nation Bureau

today weather news Rain Delhi Weather All India Weather Forecast Weather Update Weather Forecast heatwave Wetern Disturbance delhi weather update delhi weather forecast
      
Advertisment