Weather Update: दिल्ली-NCR में खुशनुमा रहेगा मौसम, इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बदरा

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिली है. देश के इन क्षेत्रों में चल रही तेज हवाओं और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update ( Photo Credit : News Nation)

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिली है. देश के इन क्षेत्रों में चल रही तेज हवाओं और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिसकी वजह से लोगों के जून के भीषण गर्मी वाले महीने में ठंडक का अहसास हुआ है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की व मध्य बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी मौसम सुहावना रहेगा. तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 7 डिग्री कम )  तक रह सकता है. 

Advertisment

यूटिलिटीज LPG Gas Cylinder Price: 83 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या हुए रेट

वेस्ट यूपी के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में महीने के पहले दिन यानी एक जून को मैग्जीमम टेंपरेचर 32.7 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 7 डिग्री कम ) रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग कि रिपोर्ट में बताया गया कि वेस्ट यूपी के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. जबकि ईस्ट यूपी में मौसम सामान्य और शुष्क रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज बिजली चमके साथ ही तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा और ओले गिरने की प्रबल संभावना है. जबकि  केरल में कई जगल भारी बारिश हो सकती है. 

यूटिलिटीज Good News! इस राज्य के किसानों की हुई चांदी 6000 की जगह मिलेंगे 12000 रुपये, देखें अपना नाम

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उप-हिमालयी पश्चिम , तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, बंगाल और ओडिशा आदि.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिली है
  • देश के इन क्षेत्रों में चल रही तेज हवाओं और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है
  • मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे
UP Weather Updates MP weather Updates Weather Updates weather report Weather Forecasting Weather News Today Weather Delhi-NCR Weather Report Weather News Weather Forecast delhi weather report Weather Update News weather update today Weather News Updates
      
Advertisment