Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बरसेंगे बादल

Weather Update:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम ( Rain in Delhi-NCR ) रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है

Weather Update:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम ( Rain in Delhi-NCR ) रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
rain in delhi ncr

rain in delhi ncr ( Photo Credit : News Nation)

Weather Update:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम ( Rain in Delhi-NCR ) रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की और लोगों ने सर्दी का अनुभव किया. इससे पहले कल यानी रविवार शाम को तेज आंधी और बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी. आईएमडी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ( पश्चिमी विक्षोभ ) के कारण दिल्ली, वेस्ट यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बारिश होनी पहले से ही उम्मीद थी. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Kerala: मलप्पुरम में एक पर्यटक नाव पलटी, हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत

जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में जारी बारिश के बीच आज गर्मी में इजाफा होगा और मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि मिनिमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा. इससे पहले रविवार यानी 7 मई को मैग्जीमम टेंपरेचर 37.4 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम ) रहा तो मिनिमम टेंपरेचर 21.4 ( सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम ) रहा.  मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट  ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भी यानी 8 मई को धूल भरी तेज आंधी के साथ बरसात होगी. 

यह खबर भी पढ़ें- OMG: शख्स ने नंगे हाथों पकड़ा विशाल किंग कोबरा, VIDEO देख लोगों की धड़कनें तेज

मौसम का बिगड़ा गणित

आपको बता दें कि इस बार साल की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज कुछ जुदा-जुदा लग रहा है. जनवरी के तुरंत बाद फरवरी में पड़ी गर्मी ने जहां लोगों को हैरान कर दिया था वहीं, मई में ठंडक का एहसास करा रहा मौसम लोगों को एक बार फिर अचरज में डाल रहा है. जबकि फरवरी के मौसम को देखते हुए लोगों ने मई में भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद जताई थी, लेकिन बेमौसम हो रही इस बारिश ने मौसम का गणित बिगाड़ दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है
  • यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है
  • दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली है

Source : News Nation Bureau

UP Weather Updates MP weather Updates rain in delhi ncr weather report Uttarakhand Weather Update Weather Update Delhi-N Weather News Weather Forecast delhi weather report Weather Update News weather update today delhi weather update Bihar Weather Update
Advertisment