/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/11/weather-update-today-86.jpg)
Weather Update Today( Photo Credit : File Pic)
Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय गलन वाली ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से आम जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. लोग जहां दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आते हैं, वहीं सड़कों पर अलाव के आसपास लगने वाली लोगों की भीड़ को भी देखा जा सकता है. यह ठंड का असर है कि सुबह और शाम को सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि पिछले दो दिनों से सूर्य देव अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, लेकिन वो भी सर्दी से राहत दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को अभी ठंड से बचने का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने ठंड कम न होने के संकेत दिए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- India-Maldives Trade: भारत की नाराजगी क्यों मोल नहीं ले सकता मालदीव? ये है सबसे बड़ा कारण
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा जारी है। pic.twitter.com/bpzdIG7xgm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में फिलहाल कोल्ड डे यानी शीत दिवस का अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में आज यानी 11 जनवरी से कोल्ड डे कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि इसके बाद कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे दोनों से थोड़ी राहत मिल सकती है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में अगले चार से पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. इस बीच उत्तर भारत के राज्यों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश) में मिनिमम टेंपरेचर 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किए जाने की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर बीजेपी हमलावर, 'कांग्रेस को पछताना पड़ेगा'
#WATCH उत्तर प्रदेश: नगर निगम मुरादाबाद ने ठंड से बचने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर 135 अलाव जलाए। pic.twitter.com/YzmkIlElr1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
मौसम संबंधी भविष्यवाणियों से जुड़ी निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक देश के कुछ राज्यों में आज बारिश के आसार बन रहे हैं. तमिलनाडु में एक या दो स्थान पर हल्की व मध्यम बारिश की उम्मीद है तो मध्य प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर मध्य प्रदेश, हरियाणा व पंजाब के कुछ हिस्सों में अभी शीत दिवस की स्थिति जारी रह सकती है.
Source : News Nation Bureau