/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/12/34-2023-07-12t081013752-22.jpg)
Weather Update Today( Photo Credit : News Nation)
Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों की तौबा करा दी है. दिल्ली-एनसीआर में भीषण बारिश के बीच कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जबकि कइयों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. यहां तक कि यमुना नगर और आसपास के एरिया में तो लोगों के आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बहरहाल, मॉनसून की इस मेहरबानी के बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए कुछ राहतभरी खबर सुनाई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत रहेगी, लेकिन 15 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में मौसम की बात करें तो कल यानी मंगलवार को भी मौसम अपेक्षाकृत साफ रहा. हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन बारिश नहीं हुई. तापमान में हल्की से बढ़ोतरी देखने को मिली. मंगलवार को दिल्ली का मैग्जीमम टेंपरेचर 32.5 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 3 डिग्री कम ) और मिनिमम टेंपरेचर 24.4 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 3 डिग्री कम ) रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबित दिल्ली में आज यानी बुधवार को भी पूरा दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस बीज गर्जन के साथ हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं. बुधवार को मैग्जीमम और मिनिमम टेंपरेचर 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार और गुरुवार को राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही बरेली, सीतापुर और लखीमपुर समेत 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में यलो अलर्ट है यहां भारी बारिश की चेतावनी है. इसके अलावा मैनपुरी और रामपुर, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, एटा समेत आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की तौबा करा दी है
- दिल्ली-एनसीआर में भीषण बारिश के बीच कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं
- मॉनसून की इस मेहरबानी के बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए कुछ राहतभरी खबर सुनाई है