दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में मॉनसून सक्रिय

अभी दिल्ली वालों को अगले कुछ दिनों तक बारिश का और इंतजार करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आकाश में बादल छाए रहेंगे, वहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं.

अभी दिल्ली वालों को अगले कुछ दिनों तक बारिश का और इंतजार करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आकाश में बादल छाए रहेंगे, वहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rainfall

weather update( Photo Credit : ani)

अभी दिल्ली वालों को अगले कुछ दिनों तक बारिश का और इंतजार करना पड़ सकता है. आईएमडी (IMD) के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आकाश में बादल छाए रहेंगे, वहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र में बारिश का दौर आगे भी जारी रहने वाला है. झारखंड में मानसून के दोबारा से सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में राजस्थान के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. यूपी और बिहार की बात करें तो यहां पर बारिश की कमी देखी गई है. 

Advertisment

अगर देशभर में बने मौसम के हालात पर नजर डालें तो कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण आंतरिक ओडिशा और इसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. मॉनसून अब बीकानेर, कोटा, सागर, रायपुर, दक्षिण आंतरिक ओडिशा की ओर बढ़ रहा है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की और मध्यम बारिश के साथ  कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, केरल, मराठवाड़ा, दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में मौसम का हाल 

बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ भागों के साथ तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसके साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

 

HIGHLIGHTS

  • यूपी और बिहार की बात करें तो यहां पर बारिश की कमी देखी गई है
  • 24 घंटो में राजस्थान के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है
  • कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है
maharashtra Weather Update delhi imd rainfall North India monsoon weather
      
Advertisment