Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कांपी दिल्ली, सोमवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन 

Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज यानी सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली आज मिनिमम टेंपरेचर 2 से 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज यानी सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली आज मिनिमम टेंपरेचर 2 से 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update Today

Weather Update Today( Photo Credit : News Nation)

Weather Update Today:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि सर्दी की वजह से लोगों को न दिन में सुकून है और न रात को आराम. यहां तक की सूर्य देव की उपस्थिति भी लोगों को ठंड से निजात दिलाने में नाकाफी साबित हो रही है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए या तो गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं या फिर गली-मोहल्लों में अलाव सेकते. यह सर्दी का ही नतीजा है कि इन दिनों मॉरनिंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है. राजधानी के रैन बसेरे फुल हो चुके हैं और लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव वाली आग का ही सहारा है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- India-Maldives Row: भारत का जलवा, मालदीव के साथ विवाद पर अब चीन का बयान- बताई इंडिया की अहमियत

सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज यानी सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली आज मिनिमम टेंपरेचर 2 से 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सोमवार का तापमान नैनीताल के समान रहा. नैनीताल में आज का मिनिमम टेंपरेचर 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 15 दिसंबर को दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 4 से 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, इस सीजन का अब तक का सबसे कम टेंपरेचर रहा. आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में सोमवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 17.5 डिग्री ( सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम ) दर्ज किया गया. 

जब मुश्किल दौर से गुजर रहा था मालदीव, तब चीन नहीं.. भारत ने दिया था साथ! मिल गया प्रमाण..

दिल्ली आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक देरी छह घंटे 30 मिनट की

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में हल्के कोहरे और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भविष्यवाणी की है. पालम में सुबह 8:00 बजे सबसे कम विजिबिलिटी 800 मीटर और सफदरजंग में सुबह 5:30 से 7 बजे तक 500 मीटर दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.9 और 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा. भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तरी क्षेत्र में कोहरे से संबंधित मुद्दों सहित विभिन्न कारकों के कारण दिल्ली जाने वाली 20 ट्रेनों में देरी हो रही है. दिल्ली आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक देरी छह घंटे 30 मिनट की है. इस बीच, शहर भर के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Weather Update Today weather update today weather update today live Weather Update delhi weather update delhi weather update today North India weather update Rajasthan weather update Jharkhand Weather Update Today noida weather update today Uttarakh
      
Advertisment