Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में अक्टूबर के साथ ही ठंड की भी शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत नॉर्थ इंडिया के राज्यों में सुबह-शाम लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. रात के तापमान की बात करें तो एसी-कूलर पहले ही उठा कर रख दिए गए हैं और अब लोगों को रात में ही पंखे भी बंद करने पड़ रहे हैं. दिल्ली में कल यानी बुधवार को मौसम में हल्की ठंडक बनी रही, जबकि आज यानी गुरुवार को भी मौसम में नरमी का अनुमान लगाया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Japan Earthquake: 6.6 तीव्रता के भूकंप से हिला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी
दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसा दिल्ली में बुधवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 34.4 डिग्री सेल्सियस जबकि मिनिमम टेंपरेचर 18.5 ( सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आज दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस तो मिनिमम टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जबकि कल यानी शुक्रवार से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.
यह खबर भी पढ़ें- Gold Price Today: बढ़ने लगी सोने-चांदी की कीमतें, अभी भी है खरीदने का मौका
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई
बिहार की बात करें तो यहां दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है. आईएमडी के अनुसार बिहार के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में बारिश की प्रबल संभावना है. आपको बता दें कि देश से मानसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि कई राज्यों में बारिश की संभावना है, लेकिन इसको मौसम बारिश कहा जाएगा.
Source : News Nation Bureau