/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/27/rainfall-25.jpg)
Weather Update( Photo Credit : social media)
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बरसात देखी गई. यहां पर मौसम बेहद सुहावना हो उठा. इस दौरान मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इसके साथ आंधी भी चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आई नमी की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में रविवार को ऐसा ही मौसम रहने वाला हे. उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बरसात की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरब सागर से आई नमी की वजह के कारण इस तरह का मौसम रविवार को भी रहने वाला है. इसका असर मुख्य रूप से यूपी में भी रहने वाला है. इस असर उत्तर-पश्चिमी भारत में दिखाई देगी. यहां पर पांच दिनों तक आंधी चलेगी. वहीं दिल्ली में अगले 3 से 4 दिनों तक गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना बनी हुई है.
देश के अन्य भागों की बात करें तो हरियाणा, उत्तर-पूर्व राजस्थान, यूपी करे लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पूर्वी यूपी में भारी बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है. शनिवार की सुबह हुई बारिश ने उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह औसत तापमान से सात डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम मापा गया. यह 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बरसात की संभावना
- रब सागर से आई नमी की वजह के कारण इस तरह का मौसम रहने वाला है
Source : News Nation Bureau