Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठिठुरन, दिल्ली समेत इन राज्यों में अब पड़ेगी खून जमा देने वाली ठंड

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर इस समय बर्फबारी का दौर जारी है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर इस समय बर्फबारी का दौर जारी है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
cold in delhi

cold in delhi( Photo Credit : News nation )

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का रंग चढ़ने लगा है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में अब काम की सर्दी पड़ रही है. हालांकि दिन में सूर्य देव की उपस्थिति जरूर लोगों को थोड़ा सुकून पहुंचा रही है, लेकिन दिन ढ़लते-ढ़लते पूरा दिल्ली-एनसीआर ठिठुरन भरी ठंड के आगोश में समा जाता है. इसके साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ने से सुबह और शाम को सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंड में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी. भारत मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- MP: आधी रात को दरवाजा खटखटाकर बदमाश बोले- हम पुलिस हैं...भीतर से आई आवाज को सुनकर उल्टे पांव भागे

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठिठुरन

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर इस समय बर्फबारी का दौर जारी है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. धूप हल्की रहेगी और मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही सुबह-सुबह पूरा दिल्ली-एनसीआर सफेद कोहरे की मोटी चादर में लिपटा नजर आएगा. प्रादेशिक मौसम विभाग ने वेदर बुलेटिन में बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण दिल्ली में तेजी के साथ ठिठुरन बढ़ रही है. दिल्ली में आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को झटका, इन किसानों को नहीं मिलेगा अगली किस्त का पैसा

दिल्ली में गुरुवार को रहेगा ऐसा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल यानी गुरुवार को मिनिमम टेंपरेचर 6 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों की बात करें तो लोधी रोड़ का इलाका सबसे ठंडा दर्ज किया गया. बुधवार को लोधी रोड में मिनिमम टेंपरेचर 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही जाफरपुर में 6.6, मुंगेशपुर में 6.8 व आया नगर में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Source : News Nation Bureau

UP Weather Updates MP weather Updates weather report Weather Forecasting D Weather Update Rajasthan weather update North India weather update Weather News Weather Forecast delhi weather report Weather Update News weather update today delhi weather update
Advertisment