logo-image

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी उत्तर भारत में बढ़ाएगी सर्दी, बारिश भी गिराएगी पारा

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में बीते दिनों हुई बारिश के बाद सर्दी ने दस्तक दे दी है. हालांकि अभी दिन की गर्मी अपेक्षाकृत उतनी कम नहीं हुई है

Updated on: 17 Oct 2022, 08:06 AM

New Delhi:

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में बीते दिनों हुई बारिश के बाद सर्दी ने दस्तक दे दी है. हालांकि अभी दिन की गर्मी अपेक्षाकृत उतनी कम नहीं हुई है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. सुबह और शाम में आप लोगों को गर्म कपड़े पहने देख सकते हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए वेदर बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वेस्ट हिमालय में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना बन रही है, जिसका सीधा असर उत्तर भारत के मौसम पर पड़ने वाला है. पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. 

दिल्ली में शुरू होने वाला है घनी सर्दी का दौर

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून का यह लास्ट फेज है, जिसके बाद यह विदाई लेने वाला है. देश के अधिकांश राज्यों से मानसून अगले सप्ताह तक विदाई ले लेगा. हालांकि अभी अरब सागर में कर्नाटक-कोंकण तट पर चक्रवातीय क्षेत्र बनने की संभावना प्रबल है. जिसका असर कई राज्यों में होने वाली बारिश के रूप में देखने को मिलेगा. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि यहां अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में सर्दी का साफ असर दिखाई देगा. सर्दी की वजह से यहां मौसम का पारा 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार देश के जिन राज्यों में मौसम को लेकर बनती बिगड़ती परिस्थितियों की वजह से आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावनाएं बन सकती हैं उनमें-

  • सिक्किम
  • असम
  • मेघालय
  • अरुणाचल प्रदेश
  • झारखंड
  • ओडिशा
  • पश्चिम बंगाल
  • बंगाल के गंगीय मैदान
  • कर्नाटक
  • गोवा
  • केरल
  • मध्य भारत के कुछ हिस्से
  • महाराष्ट्र के कुछ हिस्से
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • पूर्वी भारत के क्षेत्र शामिल हैं.