Weather Update: आसमान से बरस रही आग, जानें चिलचिलाती गर्मी से कब मिलेगी राहत?

Weather Update: देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. घर के अंदर भारी उमस और बाहर चिलचिलाती धूप के साथ चल रही गर्म हवाएं लोगों का हाल बेहाल कर रही हैं.

Weather Update: देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. घर के अंदर भारी उमस और बाहर चिलचिलाती धूप के साथ चल रही गर्म हवाएं लोगों का हाल बेहाल कर रही हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update ( Photo Credit : News Nation)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश इलाकों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से तो मानों की आसमान से आग ही बरस रही है. भीषण गर्मी के साथ ही तेज लू के थपेड़ों ने भी लोगों की शामत ला दी है. ऐसे में लोगों को न घर में चैन है और न घर के बाहर राहत. सुबह सूरज निकलने के साथ ही शुरू होने वाली चिलचिलाती गर्मी का ताप रात को भी कम नहीं होता. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 

Advertisment

राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं का दौर तो जारी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं का दौर तो जारी है, लेकिन गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम साफ और शुष्क बना रहने की संभावना है. आज यानी 12 जून को मिनिमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया. हालांकि कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम संबंधी पूर्वानुमानों से जुड़ी प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि अगले कुछ घंटों में नॉर्थ-ईस्ट के कुछ राज्यों में हल्की या मध्यम बारिश पड़ सकती है. इसके साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तटीय कर्नाटक व केरल के साथ अंडमान और निकोबार में भी बारिश की संभावना है. 

तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा

आपको बता दें कि देश के तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिन राज्यों में चक्रवात का सबसे ज्यादा खतरा है, उनमें महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा शामिल है. चक्रवात के असर से इन राज्यों में तेज हवाएं चल सकती हैं. जबकि समुद्र तट पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं. 

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Update News Weather News Weather News Weather Forecast today weather news Weather News Updates weather news today delhi weather news
      
Advertisment