देश की राजधानी दिल्ली लगातार तप रही थी, लेकिन आज दिन भर दिल्ली वालों को राहत मिलेगी. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम में नमी है. लेकिन ऐसा सिर्फ आज तक के लिए ही है. ऐसे में आज मौसम का भरपूर मजा ले लें, क्योंकि इसके बाद फिर से गर्मी सितम ढाने लगेगी, तो प्री-मानसून या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के समय ही राहत मिलेगी. इसका मतलब है कि दिल्ली वालों को अब असली गर्मी का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा, लेकिन आज भर की मोहलत उनके पास है.
आज राहत, कल से फिर मुसीबत
IMD के अनुसार अधिकतम तापमान 38 डिग्री के करीब रहने की संभावना है और हल्की बारिश भी पड़ने का अनुमान है. राजधानी दिल्ली में तेज गर्मी से राहत केवल आज भर ही मिलने वाली है. इसके बाद गर्मी फिर से सितम ढाना शुरू कर देगी. मौसम विभाग ने पिछले महीने ही भविष्यवाणी की थी कि इस बार तेज गर्मी पड़ेगी. विभाग के अनुसार, इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रह सकती है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
देश के दूसरे हिस्सों में ये रहेगा मौसम का हाल
निजी वेदर एजेंसी स्काइमेट ने अगले 24-48 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी और धूल भरी आंधी चलने की संभवना जताई है. इसके अलावा झारखंड, दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, एमपी, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या फिर गरज के साथ छीटें पड़ने की भविष्यवाणी की गई है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली और आसपास के राज्यों में मौसम हुआ सुहाना
- एक दिन की खुशी, फिर गर्मी की मार
- कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
Source : News Nation Bureau