Weather Update: दिल्ली में बारिश फिर बढ़ाएगी मुसीबत, क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?

Weather Update Today: दिल्ली में यमुना का जलस्तर कम होने के बाद अभी पूरी तरह से बाढ़ से छुटकारा मिला नहीं था कि मौसम विभाग की ताजा चेतावनी ने सरकार और दिल्लीवालों के टेंशन में डाल दिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : News Nation)

Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ का पानी भले ही कम होने लगा हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं हैं. एक तो यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है, दूसरा मौसम विभान ने दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में बारिश के कारण दिल्लीवालों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में रविवार तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही देश के दूसरे राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices : यूपी-बिहार में महंगा हुई पेट्रोल-डीजल, चेक करें रेट

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है, हालांकि गुरुवार व शुक्रवार को हल्की व मध्य बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में शनिवार को एकबार फिर गरज के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं. शनिवार को दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस रहने के उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले में पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान लगाया है. 

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Floods: दिल्ली में बाढ़ के बाद अब सांपों का आतंक, घरों में निकल रहे कोबरा जैसे विषधर

महाराष्ट्र के कई इलाकों में येलो अलर्ट

महाराष्ट्र के रायगढ़ के रसायनी पुलिस स्टेशन में भारी बारिश के कारण जलजमाव हुआ है. IMD ने 19 जुलाई के लिए पालघर, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.  रायगढ़ जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने भारी बारिश को देखते हुए आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. आईएमडी ने आज पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए 'रेड' अलर्ट और ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है
  • इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की है
  • बारिश के वजह से दिल्ली के हालात एक बार फिर पटरी से उतर सकते हैं
UP Weather Updates MP weather Updates weather report Weath Delhi NCR Weather Update Weather Update Delhi-NCR Weather Report North India weather update delhi weather report Weather Update News weather update today delhi weather update Weather News Updates
      
Advertisment