Weather Update: नए साल की शुरुआत के साथ मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में नए साल पर बारिश होने के आसार हैं. पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में नए साल के दस्तक देते ही हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं. 31 दिसंबर की देर रात से आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. अगले दिन सुबह या दोपहर के आसपास हल्की बरसात हो सकती है. नए साल पर शाम का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: कुश्ती संघ भंग होने पर साक्षी मलिक की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, सरकार को लेकर कही ये बात
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत के अन्य राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार हैं. हरियाणा और पंजाब में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. वहीं राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.
बारिश के संग ठंड में होगी बढ़ोतरी
बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने की संभावना बनी हुई है. इससे इन राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. नए साल के पहले सप्ताह न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. ऐसे में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आपको ऐहतियात बरतने की जरूरत है. इस दौरान यात्रा के लिए बाहर निकालना सही नहीं है. यात्रा के समय आपको भारी ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं यातायात में परेशानी आ सकती है.
Source : News Nation Bureau