Weather update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के इन राज्यों में आज बारिश की उम्मीद, ये है IMD का अलर्ट

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी सोमवार को दिल्ली समेत देश के 22 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं कुछ राज्यों में इस दौरान भारी बारिश होने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Rain Alert

Rain Alert ( Photo Credit : File Photo)

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 22 राज्यों में आज हल्की बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार (31 जुलाई) को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. दिल्ली में हल्की तो ओडिशा और झारखंड में भी आज कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते आईएमडी ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम मोदी आज करेंगे NDA सांसदों के बैठक, लोकसभा चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

इन राज्यों में भी आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गांगेय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी आज बारिश होने की संभावना है. वहीं सोमवार को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. उधर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर बिजली गिरने और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर भेजा खुदकुशी का मैसेज... प्रेमी बोला OK! फिर महिला ने दे दी जान

यहां चल सकती हैं तेज हवाएं

आईएमडी ने अपने वेदर बुलेटिन में कहा है कि अरब सागर, गुजरात तट, कोमोरिन इलाके और बंगाल की दक्षिण पश्चिम खाड़ी में 45-55 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है, जिसकी रफ्तार बढ़कर 65 किमी. प्रति घंटे तक जा सकती है. उधर उत्तरी अंडमान सागर में हवा की रफ्तार 40-45 किमी. प्रति घंटे से लेकर 55 किमी. प्रति घंटे तक जा सकती है. मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए विभाग ने मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश
  • देश के 22 राज्यों में आज बारिश की संभावना
  • ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश का अनुमान

Source : News Nation Bureau

Weather Update Weather Forecast Weather Today delhi weather report Weather News Update delhi weather forecast
      
Advertisment