Weather Update: दिल्ली-NCR समेत यूपी के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में यमुना खतरे अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा हिंडन का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है.

Weather Update: दिल्ली में यमुना खतरे अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा हिंडन का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : social media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यहां पर मौसम खुशगवार हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के कारण कुछ भागों में भारी ट्रैफिक सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नोएडा और गाजियाबाद के कई भाग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में मॉनसून दोबारा सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 72 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज यानि 28 जुलाई के लिए अनुमान लगाया है कि पश्चिमी यूपी में करीब हर जगह पर और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर बारिश हो सकती है . 

Advertisment

ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा, बर्बरता की जांच करेगी CBI

वाराणसी में गंगा उफान पर पहुंच गई है. यहां पर अभी तीन-दिन बाद बारिश के आसार बन रहे हैं. प्रदेश के 26 जिलों में बारिश हो सकती है. ये हैं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात,  कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, मेरठ,  हापुर, कासगंज, संभल, बदायूं, जालौन हमीरपुर और आसपास के इलाके हैं. वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

राजधानी में एक अगस्त तक बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. यहां पर तड़के सुबह से ही भारी बारिश होने लगी. बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से 1 अगस्त तक यहां पर हल्की और मध्यम बारिश होगी.  यहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद जताई गई है. बारिश की वजह से यमुना के जलस्तर में इजाफा हो रहा है. वहीं हिंडन नदी भी उफान पर पहुंच गई है. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही
  • उत्तर प्रदेश में मॉनसून दोबारा सक्रिय हो गया है
  • प्रदेश के 26 जिलों में बारिश हो सकती है
newsnation newsnationtv Weather Forecasting weather report delhi weather report Delhi weather forcast
Advertisment